सहज सरल बचपन की राहें , कब गुजरी कुछ पता नही ?
माँ की ममता प्यार पिता का । दो तरुवर सिर पर कहीं धुप नही ।
भूख प्यास जब नींद सताती । सिमटा आचल माँ दूध पिलाती ॥
थाप थाप कर लोरी गा कर । आ जा री निंदिया , कह सुलाती । ।
दूध दही की प्रात बेला में । बैठ जाते थे तन तान ॥
रूअना रूँ सा मुह देख । माखन मिसरी खिलाती आन ॥
घर अपने से लूदक खिसक कर । कर जाते आँगन जब पार ॥
रगड़ लग जाती जब कही घूट्नूं पर । चूम चाट देती सुख सार ॥
सांझ ढले पिता जब आते । घर कोने में हम छिप कही जाते ॥
माँ से कहते ''मुन्ना '' कहाँ है ? क्या लायें है देखो डोनां में ॥
माँ हस कहती ढूंढ लो उसको । छिपा होगा कहीं बीछोने में ॥
बर्फी जलेबी सुन मूहं पिता का । लब लब लार टपक जाती ॥
ओं अन बोल झट सामने आता । उठा लेते मुझे लगा छाती ॥
बड़ा हुआ कुछ बाल क्रिशन सा । कर जाता अनजान जब पार ॥
कुछ छोटे कुछ बड़े , अपने से । बना लेता सखा दो चार ॥
चीख चिला कर शोर मचा कर । लुका छिपी का खेले खेल ।
बट जाते दो दो टोलों में । कब्ढी खेल रहे, दंड बैठक पेल ॥
''धू धूसर" से जब सट जाते । उछल कूद कर जब थक जाते ॥
भूख सताती जब हम सब को । अपने अपने घर आ जाते ॥
पड़ लिख कर कुछ बाबु बन गए । खुच ग्वाले कुछ बने किसान ॥
मातृ भूमि की रक्षा खातिर । सनिक बन हो रहे बलिदान ॥
राम कृष्ण अर्जुन सी शक्ति । करता सारा देश अभिमान ॥
तिलक सुभाष भगत सिंह सरीखे । इन्ही से बना है देश महान ॥
सहज सरल बच्पान ---------------------------
सब कुछ ले कर बच्पान देदो । बना दो ऐसा एक विधान ॥
तुम तो सर्व शक्तिमान हो । मान लो कहना हे भगवान् ॥
सहज सरल बच्पान की ..............................................
No comments:
Post a Comment