Friday, February 29, 2008
गीता सार
निष्काम कर्म तू करता जा । सत्या अहिंसा के मार्ग चड़ता जा ॥
तत्व ज्ञान तुम्हे मैं देता हूँ । तेरा मोह भंग कर देता हूँ ॥
अर्जुन तू चिंता त्याग ज़रा । मैं स्वयं देख तेरे पास खड़ा ॥
तुम्हे गीता ज्ञान सुनाता हूँ । भक्त अपना तुझे बनता हूँ ॥
ब्रह्मा , श्रत्रिय , वैश्य क्षुद्र । सब कर्मो से बन जाते हैं ॥
इन्ही वर्णौ से कोई कोई । सन्यासी , कर्म योग अपनाते हैं ॥
अर्जुन ! कर्म टू सब कोई करता । तुम्हे '' सुकर्म '' ज्ञान बताता हूँ ॥
घबरा मत अर्जुन तू भक्त मेरा । भय भ्रम करूंगा दूर तेरा ॥
जो मेरे भक्त बन जाते हैं । प्रिय भक्त सखा बन जाते हैं ॥
सत्य , रज, तम तेरे बन्धन हैं । गुण अवगुण सभी समाये हैं ॥
काम ,क्रोध ,लोभ,अंहकार, मोह । पाँच चोर यही फसाये हैं ॥
अग्नि ,जल ,पृथ्वी की बात क्या । तुझे विराट रूप दिखाता हूँ ॥
मैं स्वयं ही पैदा करता हूँ । मैं स्वयं सभी को खाता हूँ ॥
तू अर्जुन किसी को क्या मारे । सब पहले कर्मो के मारे हैं ॥
मेरा परम भक्त तू है अर्जुन । सब भेद तुम्हे समझा ही दिया ॥
अब मर्जी तेरी है , धनंजय । विराट रूप तुमने देखा है ॥
तन मानव का जो है पाया । शुभ कर्मो का लेखा जोखा है ॥
भय्क्रांत से अर्जुन मूक हुए । कुछ बोलन मुँह से निकल रहे ॥
हे कृष्णा ! तुम्ही टू सब कुछ होमेरे अहम भ्रम सब निकल गए ॥
प्रभु तेरी शरण मी आन खड़ा । जो कहो वही मैं कर पाऊँ ॥
इस युद्ध में धर्म की जीत करो । मैं भक्त तेरा भी तर जाऊं ॥
बस अर्जुन जो मैं चाहता था । तुम्हे गीता ज्ञान सिखाना था ॥
सत्य धर्म की जीत करनी थी । सत्य , अहिंसा का मार्ग दिखाना था ॥
मेरा स्मरण कभी भी कर के देखो । मैं झट प्रगत हो जाता हूँ ॥
सत्य धर्म की रक्षा के खातिर । युग युग अवतार ले आता हूँ ॥
वेदों का सार यह ''गीता'' है । सब ग्रंथो का सार यह वेद ही है ॥
''कपिल कश्मीरी '' धन्य पुरूष है वो । जो गीता ज्ञान ले जीते हैं ॥
श्री कृष्ण चरण की रज ले कर । बन अर्जुन की तरह नित पीते हैं ॥
Thursday, February 21, 2008
हार जीत
गोली चले चाहे तलवारे । चाहे चले बरछे व तीर ॥
अंत हार दुश्मन की होगी । हमेशा जीतेंगें हम वीर ॥
हार जीत तो खेल हमारे । हर दम खेले वीर और धीर (२)
वन उपवन और खेत बाग़ में । हमेशा खेलें वीर किसान ॥
भूखा प्यासा भले ही रह जाए । कोठे भर भर दे धन धान्य ॥
महेनत करनी कितनी पड़ जाय । टूट जाए चाहे सारा शरीर ॥
हार जीत तो खेल हमारे । हर दम खेले वीर और धीर (३) ॥
शिक्षक वैज्ञानिक व बुद्धि जीवी । देते शिक्षा उच्च विचार ॥
आर्थक सार्थक सर्व सिद्धि में । बड़ गए आगे हाथ बाज़ार ॥
''पृथ्वी - आकाश '' प्रक्षेपण कर दिए । दुश्मन को देंगें नभ चीर ॥
हार जीत तो खेल हमारे । हर दम खेले वीर और धीर ।। (४)
कर्म वीर व श्रम वीर जब मिल जाते हैं । धन कुबेर व उधर्म वीर ।
''महा बलशाली '' बन जायेगा । माँ भारत का यह शरीर ॥
हार जीत तो खेल हमारे । हर दम खेले वीर और धीर ॥
गोली चले चाहे तलवारें । चाहे चले बरछे व तीर ॥
अंत हार दुश्मन की होगी । हमेशा जीतेंगे हम वीर ॥
समाप्त ।
Thursday, February 14, 2008
बचपन की राहें
सहज सरल बचपन की राहें , कब गुजरी कुछ पता नही ?
माँ की ममता प्यार पिता का । दो तरुवर सिर पर कहीं धुप नही ।
भूख प्यास जब नींद सताती । सिमटा आचल माँ दूध पिलाती ॥
थाप थाप कर लोरी गा कर । आ जा री निंदिया , कह सुलाती । ।
दूध दही की प्रात बेला में । बैठ जाते थे तन तान ॥
रूअना रूँ सा मुह देख । माखन मिसरी खिलाती आन ॥
घर अपने से लूदक खिसक कर । कर जाते आँगन जब पार ॥
रगड़ लग जाती जब कही घूट्नूं पर । चूम चाट देती सुख सार ॥
सांझ ढले पिता जब आते । घर कोने में हम छिप कही जाते ॥
माँ से कहते ''मुन्ना '' कहाँ है ? क्या लायें है देखो डोनां में ॥
माँ हस कहती ढूंढ लो उसको । छिपा होगा कहीं बीछोने में ॥
बर्फी जलेबी सुन मूहं पिता का । लब लब लार टपक जाती ॥
ओं अन बोल झट सामने आता । उठा लेते मुझे लगा छाती ॥
बड़ा हुआ कुछ बाल क्रिशन सा । कर जाता अनजान जब पार ॥
कुछ छोटे कुछ बड़े , अपने से । बना लेता सखा दो चार ॥
चीख चिला कर शोर मचा कर । लुका छिपी का खेले खेल ।
बट जाते दो दो टोलों में । कब्ढी खेल रहे, दंड बैठक पेल ॥
''धू धूसर" से जब सट जाते । उछल कूद कर जब थक जाते ॥
भूख सताती जब हम सब को । अपने अपने घर आ जाते ॥
पड़ लिख कर कुछ बाबु बन गए । खुच ग्वाले कुछ बने किसान ॥
मातृ भूमि की रक्षा खातिर । सनिक बन हो रहे बलिदान ॥
राम कृष्ण अर्जुन सी शक्ति । करता सारा देश अभिमान ॥
तिलक सुभाष भगत सिंह सरीखे । इन्ही से बना है देश महान ॥
सहज सरल बच्पान ---------------------------
सब कुछ ले कर बच्पान देदो । बना दो ऐसा एक विधान ॥
तुम तो सर्व शक्तिमान हो । मान लो कहना हे भगवान् ॥
सहज सरल बच्पान की ..............................................
Tuesday, February 12, 2008
ग़ज़ल ........मैं वह फूल नही ''भ्रष्टाचार'' हूँ
''खुशबू'' मेरी किसे नही चाहिऐ ?
ज्यादा चाहे थोडी, मैं रहता तैयार हूँ ।
जो मुझसे यारो लगा हाथ मिलाता ।
उसे में कुछ नुकसें ऐसे बताता ॥
ऐ दोस्त ! पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ।
''झूठ मूठ '' का सहारा ले रोना पड़ता है ॥
सच्ची इंसानियत की सफेद चादर को ,
अरे ''खफ्ने मोत्'' ईमानदारी के लिए नही ,
''खुदगर्जी '' की बदबू पर ढकने के लिए ,
सुथरी पाक चादर को भी अजमाना पड़ता है ॥
खुदा के बंदो से लेकर, राजा नवाब तक ,
हर एक के लिए मैं तईयार हूँ ।
मैं वूह फूल ''सतरंगी'' चमकदार हूँ ।
अरे समझदार को इशारा ही काफी ,
मैं वह फूल नही ''भ्रष्टाचार '' हूँ ।
मैं वूह फूल सतरंगी चमक दार हूँ
राष्ट्र प्रेम
''बलिदानी'' का पहन के सेहरा, रण भूमि को जाता है ।।
जीवन ,मोह ,सुख ताज तन अपने का, जो शोर्य तिलक लगाता है ।
बिंध बोध दुश्मन की छाती ,''रणभेरी '' कोण बजाता है ?
राष्ट्र प्रेम भरा हो --------------रण भूमि को जाता है ॥
तोपों की हो भारी गर्जन, गोलों की होती रहे बोछार ॥
नही घबराता वीर बाकुरा,''अमोध '' शस्त्र का कर संचार ॥
दुश्मन पाँव सिर रख कर भागे , युद्ध जी कोन घर आता है ?
राष्ट्र प्रेम भरा हो जिसमे ---------रण भूमि को जाता है ॥
देवी प्रकोप, प्रगति, बाधाएं, अंतर बाहर शत्रु तांडव हो ।
एक एक सब चुन चुन संघारे , जो विद्रोही राष्ट्र अतिदानव हो ॥
उस बलिदानी को नतमस्तक हमारा , नव सिरजन राह दिखाता है ॥
राष्ट्र प्रेम भरा हो जिसमें ----------रण भूमि को जाता है ॥
जीवन ,मोह,सुख,ताज तन अपने का , जो शोर्य तिलक लगाता है ।
राष्ट्र प्रेम भरा हो जिसमें , वाही वीर कहलाता है ॥