Thursday, January 24, 2008

AIDS BHAGAO AIDS BHAGAO

Aids रोगी जब कोई हो जाता , दूसरो में है रोग फेलाता ॥
एक बार जिसे Aids हो जाता , जीतेजी समझो मर जाता ॥
सक्रंगाक रोगी का खून व टीका । मत बरतो गलत तरीका ॥
''गर्भ शिशु '' किशोर जवान । लग सकता है एड्स शैतान ॥
असुरक्षित है रति क्रीडा दोष । योंन संचारित का महा रोग ॥
योंन रोग के हों जब लक्षण । तत्काल कराओ स्वास्थ्य परीक्षण ॥
मत फैले यह मौत बिमारी । जानो समझो यह एड्स महामारी ॥
गुप्तांगो की हो कोई बिमारी । हो सकती है एड्स महामारी ॥
ना कोई उपाय ना कोई तरीका । बीमारी पर चलता नही बस किसीका ॥
छिपती नही यह ''डायन'' बिमारी । एड्स खाती है बारी बारी ॥
घर ले कोई बीमारी आता । गृहस्थ जीवन बर्बाद हो जाता ॥
बच्चे '' गुलाबी खुशियों '' के फूल। मुरझाते देखे ,मिल जाते धुल ॥
परिवार स्वश्थ्य केन्द्र यह सारे । एड्स बचाव सिखाये प्यारे ॥
रेडियो टीवी व अखबार । समझा रहे हैं बारंबार ॥
गाव कसबे व शहर । एड्स का फँल चूका है कहर ॥
योहन रक्त का है यह रोग । छुआ छूत का नही है रोग ॥
परिवार स्वास्थ्य शिवरों में जाओ । सीखो एड्स बचाव सुझाव ॥
महीनों दिनों वर्षो की नही यह बात । कभी एड्स कर सके न घात ॥
विश्व कल्याण में नाम कमाओ । एड्स भगाओ एड्स भगाओ ॥

No comments: