Sunday, January 6, 2008

बता मानवता के पुजारी ,"मानव" कहाँ छिपा बैठा है तेरा मित्र दानव ।

आधुनिकता व मानवता ने कलयुग को न रहने दिया।
पाप पुण्य स्वर्ग नरक देव दानव कुछ भी न कहने दिया ॥

धरम राज , राम राज सब पीछे हट गए ।
बीते युगों को भी न कुछ कहने दिया ॥

बोलो मानव बोलो मैं आधुनिकता हूँ ।
हसो या रोलो, मैं छाती जाऊंगी वर्त्तमान पर॥
कोई अंतर नही अब शेष निर्लज या श्रीमान पर ॥

कल यंत्रों से दूषित ,प्रदूषित कर दिया संसार को।
मानवता ने ठग लिया ,स्वस्थ विश्व बाज़ार को॥

जड़ चेतन में ना अंतर कोई रह गया ।
धन्य वर्तमान तू , यातनाएं जो सह रहा ॥

मानवता कि खूब राजनीती हो गयी ।
मानवता तू भी दुष्टिता में खो गयी॥

सुनो बापू तेरे "राम राज को", हिंसा का दांव भा रहा ।
सत्य अहिंसा को कोई गाँधी बनकर खा रहा ॥

नेता अधिकारी हुए कुशसित ,भ्रष्टाचार के बोध ये खेत ।
भय आंतक राष्ट्रध्रोह कि फसलें उग रही, स्वयं गाधी जी ले तू देख ॥

बता मानवता के पुजारी मानव कहाँ छिपा बैठा है तेरा मित्र दानव ..

No comments: